असली उपयोगकर्ता के लिए, Google Maps की सेवा की अतिरिक्त शर्तें
पिछली बार किए गए बदलावों की तारीख: 4 जून, 2025
Google Maps या Google Maps Platform सेवाओं से जुड़े तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट या सेवाओं को इस्तेमाल करने का मतलब है कि एक असली उपयोगकर्ता के तौर पर, आपको (1) Google की सेवा की शर्तें और (2) Google Maps की सेवा की ये अतिरिक्त शर्तें (“Maps की अतिरिक्त शर्तें”) स्वीकार करनी होंगी. Maps की अतिरिक्त शर्तों में रेफ़रंस के तौर पर Google Maps/Google Earth और Google Maps/Google Earth API के लिए कानूनी नोटिस वाला अतिरिक्त दस्तावेज़ भी शामिल है.
कृपया इन सभी दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़ें. इन सभी दस्तावेज़ों को एक साथ “शर्तें” कहा जाता है. इनसे यह तय होता है कि हमारी सेवाएं इस्तेमाल करते समय, आपकी हमसे क्या उम्मीदें हो सकती हैं और हमें आपसे क्या उम्मीदें हैं.
अगर आपने Business Profile मैनेज करने के लिए Google Maps में उन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जो सिर्फ़ कारोबारी या कंपनी को मिलती हैं, तो सेवा पर Google Business Profile की शर्तें https://support.google.com/business/answer/9292476 लागू होंगी.
हमारी सलाह है कि आप हमारी निजता नीति को पढ़ें. इसमें बताया गया है कि हम आपकी किस तरह की जानकारी इकट्ठा करते हैं और क्यों करते हैं. साथ ही, इसमें आपको अपनी जानकारी अपडेट करने, मैनेज करने, एक्सपोर्ट करने, और मिटाने के तरीके भी बताए गए हैं.
लाइसेंस. जब तक इन शर्तों का पालन किया जाता है, तब तक Google की सेवा की शर्तें आपको Google Maps की सुविधाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति देती हैं. इनमें शामिल हैं:
मैप देखना और उनकी व्याख्या करना;
KML फ़ाइलें और मैप लेयर बनाना; और
ऑनलाइन, वीडियो, और प्रिंट में सही एट्रिब्यूशन के साथ कॉन्टेंट को सार्वजनिक तौर पर दिखाना.
Google Maps पर आपको क्या-क्या करने की अनुमति है इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कृपया Google Maps, Google Earth, और Street View का 'अनुमतियां' पेज देखें.
पाबंदी वाला व्यवहार. इस सेक्शन 2 का पालन करना, Google Maps इस्तेमाल करने की अनुमति की एक शर्त है. Google Maps का इस्तेमाल करते समय, आप शायद ये काम न कर पाएं (या आपकी ओर से काम करने वाले लोगों को आप इनकी अनुमति न दे पाएं):
Google Maps के किसी हिस्से को फिर से डिस्ट्रिब्यूट करना या बेचना या Google Maps पर आधारित नई सेवा या प्रॉडक्ट बनाना;
कॉन्टेंट को कॉपी करना (जब तक कि आपके पास Google Maps, Google Earth, और Street View के अनुमति पेज या लागू होने वाले बौद्धिक संपत्ति कानून के मुताबिक, ऐसा करने की अनुमति न हो. इसमें "फ़ेयर यूज़" भी शामिल है);
बड़े पैमाने पर कॉन्टेंट डाउनलोड करना या एक साथ कई फ़ीड बनाना (या किसी और को ऐसा करने देना);
मैप करने से जुड़े किसी दूसरे डेटासेट (इसमें, मैप करने या नेविगेशन का डेटासेट, कारोबार की लिस्टिंग का डेटाबेस, ईमेल पाने वाले लोगों की सूची या टेलीमार्केटिंग सूची शामिल है) बनाने या डेवलप करने के लिए, Google Maps का किसी ऐसी सेवा में इस्तेमाल करना जो Google Maps के मुकाबले में बनाई गई है या काफ़ी हद तक इससे मेल खाती है; या
किसी दूसरी कंपनी के प्रॉडक्ट या सेवाओं में रीयल-टाइम नेविगेशन या सेल्फ़-ड्राइविंग वाहन को कंट्रोल करने के लिए, Google Maps के किसी हिस्से का इस्तेमाल करना. इसमें Google की तरफ़ से उपलब्ध कराई गई खास सुविधा जैसे Android Auto शामिल नहीं है.
असल हालात; इससे जुड़े जोखिम. Google Maps के मैप डेटा, ट्रैफ़िक, रास्तों, और दूसरे कॉन्टेंट का इस्तेमाल करते समय, ऐसा हो सकता है कि आपको असल हालात और मैप का कॉन्टेंट और नतीजे, अलग-अलग लगें. इसलिए, अपने विवेक के आधार पर फ़ैसला लें और अपने जोखिम पर Google Maps का इस्तेमाल करें. हर बार इसके इस्तेमाल और उससे मिले नतीजों की ज़िम्मेदारी आपकी ही होगी.
Google Maps में मौजूद आपका कॉन्टेंट. Google Maps के ज़रिए जो कॉन्टेंट अपलोड, सेव, सबमिट या भेजा/पाया जाता है उस पर Google की सेवा की शर्तें लागू होती हैं. साथ ही, यह कॉन्टेंट उस लाइसेंस के दायरे में भी आता है जिसके बारे में “आपका कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति” सेक्शन में बताया गया है. हालांकि, जो कॉन्टेंट सिर्फ़ आपके डिवाइस में सेव किया गया है (जैसे कि सेव की गई KML फ़ाइल) उसे Google पर अपलोड या सबमिट नहीं किया जाएगा. इसलिए, उस कॉन्टेंट पर लाइसेंस लागू नहीं होगा.
सरकारी उपयोगकर्ता. अगर कोई असली उपयोगकर्ता, Google Maps का इस्तेमाल किसी सरकारी इकाई की तरफ़ से करता है, तो उस पर ये शर्तें लागू होंगी:
नियंत्रण करने वाला कानून.
- संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के शहर या राज्य की सरकारी संस्थाओं के लिए, Google की सेवा की शर्तों का 'नियंत्रण करने वाला कानून और जगह' वाला सेक्शन लागू नहीं होगा.
 - Google की सेवा की शर्तों के 'नियंत्रण करने वाला कानून और जगह' वाले सेक्शन की जगह, संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय सरकारी इकाइयों के लिए, ये शर्तें लागू होंगी:
“ये शर्तें संयुक्त राज्य अमेरिका के कानूनों के मुताबिक ही समझी जाएंगी, नियंत्रित होंगी, और लागू होंगी, ताकि वहां के कानूनों के साथ Google की सेवा की शर्तों का टकराव न हो. सिर्फ़ संघीय कानून की तय सीमा तक: (A) संघीय कानून न होने पर, कैलिफ़ोर्निया के कानूनों के आपसी टकराव के नियमों को छोड़कर इस राज्य के सभी कानून लागू होंगे; और (B) Google Maps या इन शर्तों को लेकर या इनकी वजह से किसी तरह का विवाद होने पर, कैलिफ़ोर्निया की सैंटा क्लारा काउंटी की संघीय अदालतों में मुकदमा चलाया जाएगा. इन अदालतों के व्यक्तिगत क्षेत्राधिकार के लिए सभी पक्ष सहमति देते हैं."
 
संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार के सीमित अधिकार. संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय सरकार के लिए या उनकी ओर से, Google Maps का जिस तरह से भी इस्तेमाल किया जाएगा उस पर Google Maps/Google Earth के कानूनी नोटिस में दिया गया "संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार के सीमित अधिकार" सेक्शन लागू होगा.